
The Skills Guru
उद्देश्य
ऑनलाइन कौशल विकास प्रशिक्षण में हम ने एक लाइब्रेरी विकसित की है, जिसमे आप कोई भी कौशल सुलभ तरीके से सिख सकते है । इस प्रशिक्षण श्रृंखला में, आपको कौशल सुलभ एलएमएस (लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम) का उपयोग करके उचित लाइफ स्किल्स और व्यावसायिक कौशल दोनों प्रशिक्षण एक साथ दिए जाते है। इस प्रशिक्षण से युवा वर्ग को आर्थिक उन्नति के लिए लाभकारी रोजगार मिलने का अवसर उत्पन्न होगा।
